Devi will speak. I just have to listen. I just have to be a straight antenna, picking up the signal. The ink in my hands is not mine. The words know where they want to go. This anger, this fire—I've tamed it before. I'll tame it again. I am not stuck, I am in motion. And when I write, I am free.
गणपति के चरणों में छोटा सा चूहा,
जानता औक़ात, न शोर करता हूँ।
रहता सतह पे शांत और सौम्य,
पानी के नीचे फौलाद बनता हूँ।
ज्ञान भरे मोतीचूर मैं चबाता,
आज बंद कर आँख, क़लम घिसता हूँ।
जो शिखर कल ख़ौफ़नाक सा था,
आज टुकड़े उसके मेरी कहानी में चमकते हैं।
कभी आग की जलन से डर लगता था,
आज अंगारों की भाप से मन को सेकता हूँ।
जिस कहानी को कल लिख न सका था,
चल, आज उसको जी के देखता हूँ।
No comments:
Post a Comment