Wednesday, April 24, 2024

चस्का

 

मेरा हाथ खोजे तुम्हें,

अचानक कहाँ तुम चले गए,

अभी तो बैठे थे यहीं, इत्मीनान से,

ऐसे ही बैठे बैठे, कहाँ निकाल गए?


दर्द है तुम्हारे ना होने का,

शायद बेहतर हो अभी, ये उम्मीद भी,

शांत और सहज थे तुम हमेशा,

शुक्रिया मेरा साथ चुनने का।


ना देख सके तेरा दर्द हम,

तुम्हारा चस्का जो लग गया था,

इन नाम आँखों से दें विदाई हम,

जाने, कि तू फिर, रूप बदल के आएगा।  

स्वीकार

 

I.

क्या चल रहा है मन में?

कहीं कोई भद्दा मज़ाक तो नहीं?

पहले भी तो ऐसा हुआ है –

बनता दिख, सब बिगड़ गया है,

कहीं जल्दी तो नहीं खुश होने की?

II.

लाजमी है तेरा यूं डरना,

थोड़ा ठहरना, लपकने से झिझकना,

जरूरी भी हो शायद,

थोड़ा बच के चलना।

III.

तेरी चिंता से परे अब बात आई मुझे समझ,

अर्रे अपने को नहीं कोई बच के चलने की गरज,

जिंदगी दे रही एक नन्हा सा नया तोहफा,

बंधन समझ, इसे आंक मत छोटा,

वरदान है जो उसने तेरी गोद में ला रखा,

सामने इसके ना मूल्य किसी और चिंतन का।

IV.

तो मेरे दोस्त,

मत बचा तू आज मुझे टूटने से,

टूट के भी तो बच्चे हम उसी के रहेंगे।

जब समझा उसने काबिल हमें उस अमूल्य तोहफे के,

आ अब उसे सहज खुश हो के स्वीकार लें...



Lizards of the Mental Maze

Have you felt it? This presence presiding over your experience of life. Like a slimy and watchful lizard issuing silent judgements on each of your decisions. It has silent judgments on each of your actions. The judgmental buzzing of this creature in your metaphorical ear is same as that of the reptilian eyesore on the ceiling. Always there, staring back at your being.

And, if you are lucky, sometimes there's a jury of lizards out there. Hurriedly buzzing in the marketplace of your mind. Each one of them has an opinion on your doings and undoing. They also possess the entitlement to express it.

This arrangement breeds toxicity. And that drains your energy. So much so that it seems taxing to live. For living means deciding. And with each decision comes the deafening buzz of reptilian judgements.

When the alarm buzzes, a simple decision whether to snooze or to get up becomes a battlefield of competing opinions. But beyond this blood and bones of thoughts and judgements lies the answer to the question you were meaning to ask. All this while, beyond the artificial presence of fearful lizards, is that answer.

 

But the question is, what is it that I seek to ask?

She Says ...

She says I am angry at myself,
I am judging myself too hard –
That, she judges from my poem …
 
Maybe she’s right,
Cause I like to hold my mirror tight,
It’s not without giving in a lot of thought,
Can I sleep at night …
 
I am angry,
@ not being able to cry and breakdown,
@ not wishing 20 more years for my mom,
@ rubbishing my hope as a fool’s pomp,
@ accepting the boundaries of this world’s swamp …
 
@ being the centre of attraction,
@ not feeling like a complaining victim,
@ my inability to feel lost and broken …
 
But, why be angry, especially –
When my perception transcends the urges to judge,
When classification as good or ugly, isn’t necessary,
When both sides of the coin, I clearly see …  
 
Then, why be angry, especially when –
Lost is the compulsion to be perfect,
Lost is the necessity of hypocrisy,
Lost is the need to be reactionary,
Lost myself and found what’s needed to be free …
 
A mid-term death, another life afresh,
Accepting the dualities,
Bearing the weight of conscious conduct …
 
When the wheels are taken away,
Like a plane taking off a runway,
Shoulders do hurt as the wings sway,
Wings of responsible living take me far away …
 
Time for crawling and running is over,
It’s time for old patterns to die,
True, there are rules to be followed,
Even as I fly and puff,
But I’ll fly cause nothing else is enough …


Saturday, April 20, 2024

प्रतिबिंब

बेटा,
क्या चुकाने की बात तू है कर रहा?
मेरा प्यार था वो, मेरे अपनों के लिए,
कोई क़र्ज़ नहीं, जिससे पा सके तू छुटकारा। 
 
किस समय की तू है गिनती कर रहा?
ये साथ था जो, लगे कुछ सालों का ये,
पर था, आदि से अनंत तक का।

मुझसे जन्मा, है मुझ में ही तुझे मिटना,
जब ख़ुद ही माना तूने देवी मुझे,
तो यह कैसे हिसाब में तू लग गया?

बेटा,
नहीं कुछ गया है, है नहीं तू अकेला,
ल तू अब मेरे दिये पथ पे,
बिन डर, झिझक के, बहुत दूर अभी है चलना।
 
हर स्वास जीवन है, इसे ख़ुशी से है जीना,
मैं आयी इस अंधेरे में लौ जलाने,
अब इस दिये को तुझे है अखंड बनाना।
 
बहुत हुआ, छोड़ ये सवाल बेमतलब के,
चाहे मिलना मुझसे 
तो बस आँख भर बंद कर ले।
 
और बेटा,
कहीं और नहीं, तुझ ही में है प्रतिबिंब मेरा।।

Saturday, March 9, 2024

कथा

 

तू पूछे -

और अब क्या बचा है?

लगता सब कुछ झोंक दिया है,

पर नये किरदार और मोड ये क्या हैं?

अभी कितना और चलना है?

 

ऐ बालक -

यह बड़ी बेहुदा व्यथा है,

पर इसी में जीवन छुपा है,

जब ये सवाल आता है,

तो समझ कुछ अभी भी बचा है।

 

तेरी मोह और आदतों के घेरों में,

अंधेरे कोनों में,

थोड़ा डर अभी भी पनप रहा है,

तेरा जीवन यही तो कथा है,

अब इसे भी झोंकना है। 

काश


काश मैं काम से एक दिन चुरा,

आपको सप्राइज़ कर,

आपके भरवा टमाटर और पराँठे खा पाता ।।।


काश, मैं बचपन से अब तक,

थोड़ा और अच्छे से आपको गले लगा पाता,

काश, मैं आपके जिंदगी भर के कष्ट को,

खुद में समा पाता।  

 

काश,

     मैं आपके साथ थोड़ा और समय बिता पाता ।

 

काश, मैं एक बार फिर,

आपके माथे को चूम पाता,

रख कर अपना हाथ आपके सर पर,

काश आपके प्यार का कुछ अंश चुका पाता ।।।

 

काश आप होती यहाँ मुझे बताने कि आगे क्या करना है,

काश मैं कितना अकेला महसूस कर रहा हूँ,

यह आपको बता पाता।

 

काश,

    मैं आपके साथ थोड़ा और समय बिता पाता ।

Powered By Blogger