Saturday, August 24, 2024

मुर्दों का बाजार

सत्य के थे पैर चार,
किया उनपे हमने ही वार,
गंदगी भोग कर जो,
सजा दिए झूठ के बाजार। 

अब आया झूठों का उबाल,
फैला निर्दयी खेलों का जाल,
सीधी साधी जिंदगी बनी जो,
रण जहां खुद ही से हो टकरार।
  
यहाँ सब संभव पर सब उचित नहीं,
जो लगे सही हो वो सहज नहीं,
इस नकली बसंत में सुंदर फूल दो,
छोड़ इन्हें, ये मौसम हैं बेकार।

कुछ सच्चे जन को तू परख, 
क्षण भर का जीवन, जी बेझिझक, 
मत भूल कि है तुझे सत्य से प्यार, 
ये शमशान सही, तू तो जिंदा है ना यार?





Friday, August 9, 2024

नया जन्म

How will you live if you know, as a fact, that your deceased parent is with you every moment, cheering for you to be the best version of yourself? 

As for me, I would want to make her proud and show her all that I can be. Living intensely, leaving no stones unturned and freeing myself from my past into a glorious future. I would live a life rich enough so as to be alive for millions of years, through the lives I touch. Exactly like my mom, who left her body on Saturday, the 24th of Februrary. I left at 5AM to catch the flight to meet her. I ended up scribbling this while I was driving home from the airport, where I had received the news of her demise. "Karna Kya hai" - The question I was asking at the moment, was as relevant to the social ceremonies involved as to the entire life I was living. 


घर आने को है, बहुत रो लिए, अब करना क्या है? 

जवाब इसका हमेशा मम्मी ने दिया है,

अब करना क्या है? 

घर पहुँचा आज जब, ना मिले जवाब तब, 

करना क्या है! बताओ ना मम्मी?   


आसुओं के प्रपात संग,उजड़ी सांस, सिसकि भंग,

दौड़-ता सवाल मन में, 

भेदता उपाय सब ये,

पूछे हर बीते क्षण, 

कि करना क्या है? 


अर्रे तू चीखता क्या है? कर ना वही, जो वो करतीं,

पूछ खुद से, तुझ ही में वो आ बसीं,

तो क्या है जी के करना - 

इस खौफनाक गणित में दिमाग मत लगा,

उनको जिंदा रखने को अभी तुझे है जीना। 


जो वक्त है ये मुश्किल,

तुझे रखना होगा बड़ा दिल,

धो के चेहरा, जा के सब से मिल,

हिम्मत दे सभी को, और दे भी ये तू भरोसा,

करा दे महसूस की अभी भी जिंदा है सरिता। 


Powered By Blogger